Breaking : बड़ी खबर कटिहार से है जहां गंगा में यात्रियों से भरी नाव पलट गई है, इसमें कई लोग तैर कर वापस आए हैं लेकिन अभी भी आठ यात्री लापता है जिनकी खोजबीन के लिए गोताखोर लगे हुए हैं.
यह हादसा कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र के हाटकोला केवला घाट की है. सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भी यहां जुट गई वहीं सूचना के बाद प्रशासन के भी लोग पहुंचे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नाव पर सवार होकर मजदूर और किसान परवल की खेती के लिए दियारा जा रहे थे तभी केवला घाट के पास उनकी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव पर करीब 12 लोग सवार थे जिसमें से 4 किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे वहीं आठ अभी भी लापता है जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है.