Desk- विधानसभा की चुनावी प्रक्रिया के बीच आज झारखंड में धरती हिलने लगी, लोगों ने 5 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप का झटका अनुभव करते ही लोग अपने घरों से बाहर भागते हुए दिखे.
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के राजधानी रांची समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.सुबह 9.20 बजे 5 सेकेंड तक धरती हिली। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही। भूकंप का केंद्र खूंटी था। इसकी गहराई धरती से 5 किमी नीचे थी। खूंटी में भूकंप की तीव्रता 3.6 थी,वहीं जमशेदपुर में इसकी तीव्रता 4.3 मापी गयी है.
तीव्रता कम होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।