Breaking - बड़ी खबर झारखंड से है जहां विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार और जेएमएम पार्टी के नेता सुनील श्रीवास्तव के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. चुनावी प्रक्रिया के बीच आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर झारखंड की राजनीति में पक्ष और विपक्ष की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला और तेज होने वाला है.
बताते चले कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार चुनावी सभा की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार राज्य का दौरा कर चुनावी सभा कर भाजपा पर निशाना साथ रहे हैं. इस बीच हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार पर इनकम टैक्स की छापेमारी अब एक नया मुद्दा बनने वाला है.