Breaking :- भारत-पाकिस्तान समेत विश्व के कई देशों से हिंसा की लगातार खबरें आ रही है. इस कड़ी में सबसे बड़ी खबर ईरान से है. वहां के बांदर अब्बास शहर के शाहिद राजाई बंदरगाह पर भयानक विस्फोट हुआ है जिसमें 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया है कि दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई पोर्ट पर एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है. विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बहुत बड़ा धूआं का गुबार दिख रहा है, इस विस्फोट का असर आसपास के बड़े इलाकों में हुआ है.
बताते चलें कि शाहिद राजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट है. पोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि यहां कई कंटेनरों में विस्फोट हुआ और उसके बाद भयानक आग लग गई.
मीडिया की खबरों के अनुसार इसमें विस्फोटक सामग्री थी, जिसे दूसरे जगह से लाया गया था, वही इस बात की आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट में इजरायल का भी हाथ हो सकता है.