Daesh NewsDarshAd

BREAKING :कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी..

News Image

Breaking:- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है.
मिली जानकारी के अनुसार शकील अहमद खान खुद बिहार से बाहर हैं और  पटना स्थित आवास पर आज उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हादसे के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है. कांग्रेस के कई नेता उनके आवास पर पहुंचे हैं.

मृतक का नाम आयान है. परिजनों ने बताया कि अयान रात में खाना खाकर सो गया था आज सुबह कमरे में फंदे से लटका हुआ उसका शव मिला है. वह इकलौता भाई था उसकी एक बहन इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है. हाल ही में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आए थे तो शकील अहमद खान ने अपने बेटे को उनसे मिलवाया था. अयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी भेंट की थी.

 वही इस घटना को लेकर कांग्रेस में विशेष रूप से गम का माहौल है. मौके पर पहुंचकर कई नेताओं ने शोक जताया है वहीं सोशल मीडिया के जरिए पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी शोक जताया है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image