Araria :- बड़ी खबर बिहार के अररिया जिले से है, जहां तनिष्क शोरूम लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है, इस मुठभेड़ में 3 जवान समेत 5 घायल हुए हैं जिसमें जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और अपराधियों के बीच यह मुठभेड़ आज अहले सुबह अररिया जिले के नरपतगंज थाना के थलहा नहर के पास की है. एसटीएफ और जिला पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ चुनचुन झा नामक अपराधी को गोली लगी, जिसे अस्पताल लाया गया और फिर उसकी मौत हो गई, वहीं एसटीएफ के जवान मोहम्मद मुस्ताक चालक नागेश और शहाबुद्दीन एवं दीपक शाह घायल हो गए.
इस संबंध में एरिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि आज सुबह एसटीएफ विशेष कार्यबल को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर वह छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें तीन जवान घायल हो गए उसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें चुनमुन झा नामक अपराधी को गोली लगी और बाद में उसकी मौत हो गई. चुनमुन झा आर और पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई लूट कांड में आरोपी था