Daesh NewsDarshAd

BREAKING: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से दिया इस्तीफा..

News Image

Breaking :- दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने राज्यपाल बीके सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा हैं. राज्यपाल ने उन्हें अगली व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व निभाने को कहा है.

 बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हार मिली है और बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. बीजेपी को 70 में से 48 सीटे मिली है जबकि आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटे मिली है, जबकि पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को 8 सीट मिली थी. बीजेपी को 40 सीट का फायदा हुआ है जबकि आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ है,वहीं कांग्रेस इस बार भी जीरो पर आउट हुई है.

 दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी को हर परिस्थिति में इस्तीफा देना ही था चाहे उनकी सरकार को जीत मिले या हार, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर रखी थी कि चुनाव में जीत मिलने के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे, और आतिशी को कुछ दिनों के लिए मुख्यमंत्री बनाया था, पर चुनाव में पार्टी के साथ ही अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए, अरविंद केजरीवाल के साथ ही पार्टी के बड़े चेहरे मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता भी अपना चुनाव हार गए, पर मुख्यमंत्री आतिशी काफी संघर्ष के बाद अपना चुनाव जीतने में सफल रही. ऐसी संभावना है कि उसे अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image