Desk:- प्रवर्तन निदेशालय( ED ) ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. नेशनल हेराल्ड केस में ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. 25 अप्रैल को कोर्ट इस चर्चित पर सुनवाई करेगी.इस चार्जशीट में सैम पित्रोदा का भी नाम है. इस मामले में ED ने संपत्तियों पर कब्जा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
बताते चल रहे हैं कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की एक अदालत में शिकायत की थी जिसमें सोनिया गांधी राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य कई नेताओं पर आपराधिक साजिश रखने एवं यंग इंडियन के माध्यम से महज 50 लख रुपए में अगल की 2000 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति हर अपने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच ED की टीम कर रही है. 11 अप्रैल 2025 को ED नई दिल्ली मुंबई और लखनऊ के प्रॉपर्टी रजिस्टरों को औपचारिक नोटिस जारी किए थे.