Breaking - आज देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर भागते हुए नजर आए. भूकंप के झटके तेलंगाना आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के इलाकों में महसूस किए गए.
मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप तीव्रता 5.3 मापी गई.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 7:27 बजे तेलंगाना के मुलुगु में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. हैदराबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित मुलुगु में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे निवासियों में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.