Daesh NewsDarshAd

BREAKING : राजधानी पटना में मुठभेड़, SSP के साथ एसटीएफ और एटीएस ने भी लिया मोर्चा..

News Image

Breaking :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है पटना के कंकड़बाग इलाके में फायरिंग हुई है। एक घर के बाहर 4 अपराधियों ने फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास ही एक घर में छिप गए। 

 फायरिंग के बाद मौके पर 4 से 5 थानों की पुलिस के साथ STF पहुंच चुकी है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। पटना SSP के साथ ही तमाम आला अफसर मौके पर हैं। कंकडबाग में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर में अपराधी छिपे हुए हैं।आसपास के लोगों से भी घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। लोगों ने घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर दिए हैं।


 मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद है. जिस बहु मंजिला बिल्डिंग में अपराधी छुपे हैं उसमें सुरक्षाकर्मी प्रवेश कर रहे हैं. पुलिस विभाग के सीनियर  अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार दो अपराधी पुलिस के हत्या चढ़ चुके हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई और जब पुलिस ने फिर से दबिश दी तो वे घर में छुप गए. यह भीड़ भाड़ वाला इलाका है इसलिए पुलिस को काफी सतर्कता के साथ काम करना पड़ रहा है. 

  मिली जानकारी के अनुसार 2 बजे 4 अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक पांच मंजिला इमारत के अंदर छुप गए. इमारत के अंदर से ही फायरिंग करने की सूचना है. फायरिंग के बाद पांच थानों की पुलिस और STF और करीब 100 पुलिसकर्मी मौज पर मौजूद है. इस संबंध में मौके पर पहुंचे एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि पहले हमें कार्रवाई करने दीजिए उसके बाद पूरी जानकारी शेयर की जाएगी. 

 राजधानी पटना के बीचो-बीच अपराधियों द्वारा सरेआम फायरिंग और पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रोज गोली चल रही है पुलिस पर भी गोली चलाई जा रही है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. थाने में और हिरासत में लोगों की पिटाई हो रही है मौत हो रही है. मुख्यमंत्री अचेत बने हुए हैं उनको इन मामलों से कुछ लेना-देना नहीं है.

 कार्रवाई के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा जमीनी विवाद की सूचना के बाद पुलिस आई थी जिसके बाद अपराधियों के द्वारा चरण फायरिंग की गई.चुकी इलाका सिविल क्षेत्र का था इसलिए पुलिस ने काफी सतर्कता से काम किया.चार लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकी बचे अपराधियों की भी तलाश की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image