Daesh NewsDarshAd

BREAKING :जहानाबाद में शिक्षिका की गोली मार हत्या..

News Image

Jahanabad :- शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की घटना जहानाबाद में हुई है, हत्या के बाद परिवार एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, वह पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

घटना काको थाना क्षेत्र के पहल बीघा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि 15 से ,20 की संख्या में गांव के कुछ लोग रोहित के घर पर हमला कर दिया और घर में घुसकर फायरिंग की.इस दौरान में रोहित की शिक्षिका बहन को गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया था जहां उसने दम तोड़ दिया।

घटना को लेकर शिक्षिका की भाभी चमेली कुमारी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व जमीन को लेकर विवाद हुआ था और उसी विवाद को लेकर बीते रात्रि दो दर्जन से अधिक की संख्या में हथियारबंद लोग घर में घुस गए और लोगों को कब्जे में लेकर लूटपाट करने लगे जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने गोली मार दी.

मौत की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर  पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस द्वारा 7 खोखा बरामद किया गया है.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image