Breaking :- बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से है जहां टेंट में आग लग गई. आग की वजह से पूरा इलाके धुआं धुआं हो गया.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. एक टेंट में लगी आग धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी फैलने लगी जिसकी वजह से कई टेंट में भीषण आग लग गई.
आग लगने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सभी सावधानियां बरत रही है ताकि किसी प्रकार की अपवाह न फैले और ना किसी प्रकार के जान माल का नुकसान भी ना हो.
बताते चलें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और हर दिन लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री गंगा स्नान के लिए महाकुंभ में आ रहे हैं. यहां काफी संख्या में टेंट लगाए गए हैं जहां सभी तरह की व्यवस्था की गई है, सेक्टर 19 इलाके के टेंट में आग लगने की सूचना है. आग लगने के लिए कई वजह बताई जा रही है कोई गैस सिलेंडर से खाना बनाने की बात कर रहा है तो कोई शार्ट सर्किट बता रहा है अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी गई है