Desk :- होटल में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई झुलस गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह दर्दनाक हादसा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की देर रात हुई है
होटल में अचानक आग लग गई जिसके बाद वहां अफरा तफरी की स्थिति बन गई. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अन्य झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.