Breaking :- पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उनके खिलाफ पटना जिला के पंचमहला थाना में फायरिंग करने का केस दर्ज हुआ है.
इससे पहले ही आज सुबह दूसरे गुट के आरोपी सोनू सिंह ने पंचमहला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. पुलिस के अधिकारियों ने कहा था कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी चाहे वे कोई भी हो. इसके बाद बाढ़ थाना में अनुमंडल के अलग-अलग थानो की पुलिस एक साथ जमा हो रही थी जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अनंत सिंह के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेंगी.पुलिस की कार्रवाई से पहले ही अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया
.
इस दौरान बाढ़ कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी रही.अनंत सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी कोर्ट में पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस बल भी कोर्ट परिसर में तैनात रही. बाढ़ एसपी राकेश कुमार समेत कई थानेदार भी मौके पर मौजूद थे.
आत्म समर्पण करने के बाद कोर्ट ने अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में पटना के बेउर जेल भेज दिया है.