Breaking :- बड़ी खबर मध्य प्रदेश के देवास से है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार एक मकान में भीषण आग लग गई जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. नीचे डेयरी की दुकान चल रही थी और ऊपर परिवार के लोग रहते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि डेयरी की दुकान में ही पहले आग लगी और ऊपर की मंजिल पर सोये परिवार के लोगों को शुरू में पता नहीं चला लेकिन जब आग ने जब भयानक रूप लिया तो फिर पूरा परिवार इस आग में फंस गया. इसमें पति-पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, पर इस आग की वजह से लाखों की संपत्ति के नुकसान के साथ ही एक परिवार पूरी तरह से खत्म हो गया.