Breaking - बड़ी खबर राजधानी पटना शहर जहां पुलिस डायरेक्ट में दरोगा की गोली लगने से मौत हुई है. यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में हुई है, जहां दरोगा (ASI) अजीत सिंह की गोली लगने से मौत हुई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजीत सिंह ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मार ली है. इस मौत की सूचना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप गया स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. मृतक अजीत सिंह का शव जहां पड़ा हुआ है उसे सटे बहुत सारे पुलिसकर्मी के बेड लगे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजीत सिंह भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस इस मौत के बारे में गहन छानबीन कर रही है कि आखिर किस परिस्थिति में यह गोली चली है और इसकी वजह क्या है.
वहीं अजीत सिंह की मौत की सूचना से परिवार वाले सदमे में हैं. भतीजा विकास कुमार ने बताया है कि पहले से सब कुछ नॉर्मल था. छुट्टी नहीं मिलने से थोड़ा परेशान जरूर थे, जबकि पिता विनोद सिंह ने कहा कि घर परिवार से किसी तरह की दिक्कत नहीं थी ना ही पारिवारिक टेंशन था है ऐसे में पुलिस के लिए जांच का विषय है कि उनके बेटे ने इस तरह का कदम क्यों उठाया.
बताते चलने की मृतक अजीत सिंह 2007 में सिपाही के पद पर बहाल हुए थे और चार महीना पहले ही उन्हें प्रमोशन मिला था और वे ASI बने थे. प्रमोशन से पहले कैमूर जिला में वे पदस्थापित थे और अभी हाल ही में पटना आए थे.