Patna - पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया है इसके साथ ही छात्र नेता दिलीप कुमार को भी हिरासत में लिया गया है, इसके बाद आंदोलनकारी छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया है.
बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. हजारों अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में पटना के चर्चित खान सर और रहमान सर भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे, और छात्रों के मांग पूरी होने तक आंदोलन का साथ देने की बात कही थी जिसके बाद पटना पुलिस ने अब खान सर और छात्र नेता दिलीप कुमार को भी हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही कई अन्य छात्र नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
गौरतलब कि आज आंदोलन के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया था जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटे भी आई है.