Breaking :- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में भारी जान माल का नुकसान हुआ है.4 से 5 आतंकियों ने सैकड़ों राउंड से ज्यादा फायरिंग की है जिसमें कई विदेशी पर्यटक समेत 25 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है. इस आतंकी घटना के बाद भारत के लोगों में काफी गुस्सा है. आईबी के एक अधिकारी मनीष के भी हमारे जाने की खबर है.
प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद गृह मंत्री अमित शाह इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला घटनास्थल का दौरा किया है. घायलों का एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है वहीं मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. घटना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा संबंधित इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राज भवन में उच्च स्तरीय बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिंह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आईबी के चीफ एवं सुरक्षा बलों के अधिकारी शामिल हुए हैं.
बताते चले कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आज करीब 3:00 बजे आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें कई विदेशी पर्यटक, स्थानीय और देश के अन्य इलाकों से आए पर्यटक इसकी चपेट में आए हैं.
फरवरी 2019 के बाद यह कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है उसे समय पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 47 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे, उसके बाद जम्मू कश्मीर में कई अभियान चलाए गए और कई तरह का बदलाव भी हुआ और हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में बेहतर स्थिति थी. लाखों की संख्या में पर्यटकों जम्मू कश्मीर की सैर पर आ रहे थे लेकिन आज आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम देकर सुरक्षा बलों को बड़ी चुनौती दी है. अब देखना है कि भारत की सुरक्षा बल और सरकार इस आतंकी हमले का किस तरह से मोटर जवाब देते हुए बड़ी कार्रवाई करती है.