Khagaria - बड़ी खबर खगड़िया से है, जहां मुंडन समारोह की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई.मुंडन समारोह से लौट रही ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गई जिसमें मौके पर एक ही परिवार के तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 5 लोग घायल हैं. इस ट्रैक्टर पर कुल 20 लोग सवार थे, जिसमें महिलाओं के साथ बच्चे भी थे.घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के महेशखूंट थाना इलाके के NH31 के चेधा गांव के पास हुई है.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को जब्त कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मरने वालों में श्रद्धा देवी, रीना देवी और शोभा देवी शामिल है।जो एक दूसरे के ननद , भाभी, बहन और सास रिश्ते में लगते थे।मृतक के परिजनों की माने तो ट्रैक्टर पर करीब 20 लोग सवार होकर देवघर गए थे।वहां चार बच्चों का मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर पर सवार होकर खगड़िया के बंदेहरा गांव लौट रहे थे।इसी दौरान रास्ते में NH 31 पर सड़क हादसे का शिकार हो गए। मृतक परबत्ता प्रखंड का रहने वाले हैं .
अनिश कुमार, खगड़िया