Daesh NewsDarshAd

BREAKING NEWS : एक्टर Saif Ali Khan पर रात के 2 बजे Attack, Lilavati Hospital में इलाज जारी

News Image

बॉलीवुड गलियारे से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घर में घुसकर चोर ने सैफ अली खान पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया. उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है. सैफ को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों, इसका पता मुंबई पुलिस लगा रही है.

इधर, सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा. वहां नौकरानी से बहस करने लगा. जिसके बाद सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. मामले की जांच अभी जारी है.

एक्टर की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. जिसके मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे. खैर, सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. इधर, मुंबई पुलिस ने घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है और संभावित संदिग्धों की तलाश जारी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image