Breaking:- पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई,यह हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र की में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके के एक पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था, जिसमें भीषण आग लग गई, आपकी सूचना पर करीब 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है, लेकिन इस बीच आज की वजह से काफी जान माल का नुकसान हुआ है. एक ही परिवार के पति पत्नी और उनके तीन बच्चों की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई.
आग इतनी भीषण थी कि एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया। आपकी वजहों का पता लगाया जा रहा है वहीं प्रशासन की टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है.