Patna- जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल कोर्ट से जमानत मिल गई है. पुलिस ने उन्हें एसडीजेएम आरती उपाध्याय की कोर्ट में पेश किया, इसके बाद कोर्ट ने उन्हें कंडीशनल जमानत दे दी. उन्हें 25000 के निजी मुचलके पर ज़मानत दी गई है. हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें कंडीशनल बिल नहीं चाहिए इसके बावजूद कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रशांत किशोर आगे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिसकी वजह से आम लोगों को दोबारा परेशानियों का सामना करना पड़े.
कोर्ट ने कंडीशनल जमानत दी है अगर प्रशांत किशोर इस कंडीशन को नहीं मानते हैं तो फिर कोर्ट उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज सकती है.