Breaking - बड़ी खबर झारखंड के गोड्डा से है जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर काफी देर से खड़ा है और उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिल रही है. कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर झारखंड दौरे पर हैं. उनका हेलीकॉप्टर काफी समय से गोड्डा में खड़ा है पर उन्हें टेक ऑफ करने के लिए ATC से क्लीयरेंस नहीं मिल रही है. उन्हें देवघर जाना है और उसके बाद कई अन्य चुनावी सभा को संबोधित करना है.
कांग्रेस के नेताओं ने इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार सभी संस्थाओं का राजनीतिक रूप से दुरुपयोग कर रही है. क्या इस देश में सिर्फ प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल के नेताओं को ही चुनाव प्रचार करने का अधिकार है. क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता का चुनाव प्रचार करने का अधिकार नहीं है. अगर सभी को प्रचार करने का समान अधिकार है तो फिर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को टेक ऑफ करने की अनुमति क्यों नहीं मिल रही है.