Breaking:- महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी वजह से 5 श्रद्धांलु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं..
या दर्दनाक हादसा बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी मंदिर के पास फोरलेन पर हुई है. स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे. ये लोग महाकुंभ का स्नान करने के बाद वापस नेपाल लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो काफी तेज स्पीड में जा रही थी और एक बाइक को बचाने के चक्कर में खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें मौके पर ही पांच की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.