Breaking :- बड़ी खबर प्रयागराज महाकुंभ से है,जहां मौनी अमावस्या के अवसर पर जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है वहीं काफी संख्या में श्रद्धा लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक 15 से ज्यादा श्रद्धालु की मौत की सूचना है.
मिली जानकारी के अनुसार संगम तट पर देर रात हादसा हुआ है.यहां दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे. इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई. महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए. इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए. इससे हालात बिगड़ गए. संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची. इसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. 50 से ज्यादा घायल हैं.
भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और पूरे हालात की जानकारी ली है. इस हादसे के बाद विभिन्न अखाडा अमृत स्नान को रद्द कर दिया है.