Daesh NewsDarshAd

BREAKING : ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़, कई यात्री आए चपेट में..

News Image

Breaking :- बड़ी खबर महाराष्ट्र के बांद्रा रेलवे स्टेशन से है जहां ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग चपेट में आ गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की भी जुटी थी, ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगते ही चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई जिस वजह से कई यात्री चपेट में आ गए . अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार 9 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से कई की स्थिति गंभीर है.

 बताते चलें कि दीपावली और छठ को लेकर बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग वापस अपने घर आ रहे हैं. इसको लेकर रेलवे कई स्पेशल ट्रेन भी चला रही है लेकिन इसके बावजूद भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोगों को ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है यही वजह है की सीट लेने के लिए लोग ट्रेन में चढ़ने के दौरान मारामारी कर रहे हैं और यही वजह है कि आज इतना बड़ा हादसा बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हो गया.

 इस संबंध में पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने बताया कि यात्रियों को इस तरह से खतरनाक कदम नहीं उठाना चाहिए. ट्रेन के डिपार्चर से कई घंटे पहले ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था और यात्री चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. दीपावली और छठ को लेकर इस साल सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को सुरक्षित उनके स्थल तक पहुंचाया जाए. ऐसे में उनकी  सभी यात्रियों से अपील है कि किसी तरह का खतरनाक कदम न उठावे. इस हादसे में जो भी घायल हुए हैं उनका इलाज कराया जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image