Breaking - बड़ी खबर बिहार के बक्सर जिले से है जहां दो सगी बहनें समेत चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है, यह सभी बच्चियां चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थी और वही मिट्टी की कटाई के दौरान दब गई जिनसे उनकी मौत हो गई. चार बच्चों की मौत के साथ ही एक गंभीर रूप से घायल भी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के संज राजकीय बुनियादी विद्यालय के समीप की है.यहां पांच बच्चियों चूल्हे के निर्माण के लिए मिट्टी लेने आई थी वह मिट्टी के टीला को काट रही थी तभी टीला भरभराकर गिर गया जिसमे पांचो बच्चियां दब गई और दो बहने समय चार बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शव को जप्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.