Daesh NewsDarshAd

BREAKING : झारखंड में ट्रेन हादसा, ड्राइवर समेत तीन की मौत..

News Image

Breaking :- बड़ी खबर झारखंड से है जहां ट्रेन हादसा हुआ है और इसमें 3 लोगों की जान चली गई है.

 मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़िया एक ही पटरी पर आ गई और भीषण टक्कर हो गई.इसके बाद ट्रेन के इंजनों में आग लग गई, जिसकी वजह से ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।इस दौरान सीआईएसएफ के तीन जवान भी घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 3:30 बजे के आसपास हुई है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. दोनों मालगाड़ी में कोयला लदी हुई थी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image