Breaking - बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से है जहां एक बार फिर से ट्रेन हादसा हुआ है. राज्य के नलपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं. राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है, घायलों को बोगी से बाहर निकाला गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस नालपुर स्टेशन के बाद डिटेल हो गई इंजन और तीन बोगियां पटरी से उतर गए. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई हताहत हुआ है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। यात्रियों को डिब्बों से सुरक्षित बाहर निकाला गया।