Breaking:- सीजफायर की घोषणा के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान पलट गया है और उसने फिर से फायरिंग शुरू कर दी है. रात 8. 15 बजे से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से जबरदस्त फायरिंग की जा रही है वहीं भारत की ओर से बीएसएफ के द्वारा जवाबी कार्रवाई की जा रही है.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कल की तरह ही आज भी श्रीनगर में फायरिंग की जबरदस्त आवाज सुनाई पड़ रही है, आखिर यह कैसी सीज फायर है जिसमें पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. एहतियात के तौर पर भारत कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के कई इलाकों में विस्फोट हुआ है. फिर से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले किए जा रहे हैं.