Daesh NewsDarshAd

BREAKING :पटना पुलिस के दो दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार..

News Image

Patna :- रात के अंधेरे में घूस लेने पहुंचे पटना पुलिस के दो दरोगा को गिरफ्तार किया गया, विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है.

 मिली जानकारी के अनुसार 50 हजार रुपये की घूस लेते पटना पुलिस के रुपसपुर थाने के 2 दारोगा सब इंस्पेक्टर फिरदौस आलम और रंजीत कुमार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है दोनों दारोगा राजधानी पटना के लोकनायक भवन के पास घूस की रकम लेने पहुंचे थे जहां पहले से तैयार विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी की टीम ने बताया कि तुषार कुमार पाण्डेय जो अस्थाई रूप से जगदेव पथ पटना और स्थाई रूप से भोजपुर जिले के रहनेवाले है उनके द्वारा  सूचना दी गई थी कि हमारा राहुल कुमार  से पैसे का लेनदेन है जिसे मैनेज करने के लिए हमसे रूपशपुर थाना में  पदस्थापित फिरदौस आलम ने  पचास हजार का डिमांड किया, जिसे यह देने के लिए शास्त्री नगर थाना अंतर्गत एल एन जे पी अस्पताल के पास बुलाया जहां पर फिरदोस आलम और रंजीत कुमार सिविल ड्रेस में पैसा लेने पहुंचा  तभी हम लोगों की टीम ने पचास हजार रुपया घुस लेते देर  रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image