Samastipur :- बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से है जहां स्कूल जा रहे दो शिक्षकों की मौत हो गई है, इस मौत की सूचना से शिक्षा विभाग में मातम का माहौल है.
मृतक शिक्षकों में एक महिला और एक पुरुष हैं. महिला शिक्षक का नाम कामिनी देवी है जबकि पुरुष शिक्षक का नाम अमरेंद्र महतो है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे तभी एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर के पास हुई है. सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं दोनों मृतक शिक्षक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे की सूचना स्कूल और मृतक शिक्षक के परिवार वालों को दी गई है.