Join Us On WhatsApp

BSEB ने जारी किया DLIed प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऑनलाइन होगा एडमिशन प्रक्रिया...

BSEB ने जारी किया DLIed प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऑनलाइन होगा एडमिशन प्रक्रिया...

BSEB has released the result of DLIed entrance exam.
BSEB ने जारी किया DLIed प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऑनलाइन होगा एडमिशन प्रक्रिया...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने DLIed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 3 लाक ह 23 हजार 313 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें से दो लाख 55 हजार 468 सफल हुए हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषित किया और दाखिले की प्रक्रिया समय पर पूरी करने की सलाह दी। सफल अभ्यर्थी राज्य के 306 डीएलईडी प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। इन संस्थानों में से 60 सरकारी और 246 निजी संस्थान हैं।

यह भी पढ़ें       -     सोनपुर मेला में लोगों ने की शिकायत तो अधिकारियों पर भड़क गए PHED मंत्री, कहा '24 घंटे के अंदर...'

बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन चॉइस भरने की व्यवस्था की है जिसके माध्यम से अपनी इक्षानुसार संस्थानों को प्राथमिकता के आधार पर चुन सकेंगे। परीक्षा परिणाम घोषित करते वक्त BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि उम्मीदवार की सुविधा को चयन प्रक्रिया में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। डिजिटल एडमिशन सिस्टम से पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है जिसका फायदा छात्रों को मिलेगा। डीएलइडी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवार फॉर्म भरते हुए जरुरी दस्तावेज अपलोड करेंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही संपन्न की जाएगी। 

यह भी पढ़ें       -     किसके दम पर टिक पाई शराबबंदी? मंत्री के जवाब ने सबको चौंकाया! कह दी ऐसी बात कि...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp