Daesh NewsDarshAd

BSEB का अजब गजब खेल! एक छात्र,दो साल परीक्षा, पर नंबर सेम टू सेम..

News Image

Motihari :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट के परीक्षाफल को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पूर्वी चंपारण जिले के एक छात्र ने 2024 और 2025  में  दो बार इंटरमीडिएट की परीक्षा दी और हैरत की बात है दोनों बार ही उसके सभी विषय के नंबर और कल नंबर एक समान रहे, कुछ लोग इसे महासंयोग मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे बोर्ड की लापरवाही.




 यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले रवि किशन से जुड़ा है, जिसने दोनों साल विज्ञान संकाय में परीक्षा दी थी।रवि किशन को दोनों साल 280 नंबर मिले है.जिसके बाद बिहार  विद्यालय परीक्षा समिति की कार्य शैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं.,क्योंकि यह समझ से परे है कि एक ही छात्र दो बार परीक्षा दे और दोनों बार उसके नंबर एक समान रहें।यह कैसे संभव हो सकता है।अब इसे महासंयोग कहा जाय, या बिहार बोर्ड का चूक या लापरवाही,और अब रवि को समझ में नहीं आ रहा है कि वह आगे करें तो क्या करें..


 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image