Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BSF ने बांग्लादेश बॉर्डर से चार को गिरफ्तार किया..

BSF arrested four from Bangladesh border

Patna:- भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच नेपाल और बांग्लादेश से सटे सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है. इसी क्रम में BSF मैं तीन बांग्लादेशी समेत 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिलीं हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार बिहार के किशनगंज सेक्टर के BSF जवानों ने पश्चिम बंगाल के  उत्तर के सीमावर्ती क्षेत्र में यह कार्रवाई की है.तीन बांग्लादेश और एक भारतीय तस्कर को पकड़ा गया है.तलाशी में इनके पास से टेपेंडाजोल टैबलेट- 150 स्ट्रिप, डेरोबिन टैबलेट- 06, कोडीन आधारित फेंसेडिल सिरप- 782 बोतल, मोबाइल फोन- 05, एडेप्टर- 02 और दो चार्जिंग डेटा केबल बरामद किए गए हैं. आगे की जांच के लिए इन्हें एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंप दिया गया है.जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है उनकी पहचान बांग्लादेश के  मिस्टर, हमीदुल, शमीम पश्चिम बंगाल के समसुल राजा के रूप में हुई है. 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp