Nalanda:- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है, इस ऑपरेशन के दौरान भारत के भी कई सैनिक शहीद हुए हैं. सारण के मोहम्मद इम्तियाज और सिवान के रामबाबू प्रसाद के बाद अब नालंदा के सिकंदर राउत के शहीद होने की खबर आई है.
मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव निवासी सिकंदर राउत देश BSF जवान थे और अभी कुपवाड़ा में तैनात थे.पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में वो जख्मी हो गए थे और अब उनके शहीद होने की खबर आई है जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और पूरे गांव में मातम का माहौल है.उनकी पत्नी के मोबाइल पर शहीद होने का मैसेज आया था.जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिकंदर राउत का पार्थिव शरीर 15 मई को लाया जाएगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.
सिकंदर राउत की शादी 10 साल पहले हुई थी.उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. एक बेटा आठ साल का है, जबकि दूसरा बेटा चार साल का है. परिजनों ने बताया कि शहीद सिकंदर हाल ही में रांची में पदस्थापित थे और जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति आई तो उन्हें जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर बुलाया गया था और फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमले में वे घायल हो गए थे और बाद में इलाज के दौरान हुए शहीद हो गए.