Join Us On WhatsApp

BSNL News : बाजार में जो दिखता है वही बिकता है : नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए लगेगा सभी जगह BSNL के टावर

BSNL News: Bazaar mein jo dikhta hai wahi bikta hai: Network

Gaya Ji : गया जी जिले के बोधगया में एक निजी होटल में BSNL विभाग के प्रथम दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, काराकाट के सांसद राजाराम प्रसाद, एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सह युवा जिला अध्यक्ष JDU सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, महाप्रबंधक BSNL सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सह युवा जिला अध्यक्ष JDU सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने कहा कि, BSNL को अधिक से अधिक टावर लगाने की आवश्यकता है। ताकि, उनको सर्विस अच्छा मिले और बीएसएनएल के प्रति ग्राहकों का विश्वास बना सके। उन्होंने कहा कि, बीएसएनल का भी सभी जगह पर नेटवर्क उपलब्ध हो, ताकि, जो समस्या BSNL में आती है उससे निजात मिल सके। साथ ही बाजार में जो दिखता है वही बिकता है। इसी तर्ज पर हमलोग को कार्य करने की आवश्यकता है।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp