Patna : चार दिन पूर्व हुई भयानक बारिश का पानी बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जमा हो गया है। पानी के निकास की उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी तक जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिससे लोगों को आने-जाने में खास करके महिला और बुजुर्ग मरीजों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ जमा हुए पानी से अब बदबू भी आने लगा है और वह काला पड़ने लगा है जिससे आसपास के दवा दुकानदार चाय दुकानदार सभी परेशान हैं लेकिन जल निकासी का व्यवस्था ना तो नगर परिषद के द्वारा किया जा रहा है और ना ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जिससे लोग बेहाल हैं। इमरजेंसी में जो मरीज आते हैं उन्हें भी अस्पताल तक जाने की सुविधा नहीं है कोई भी वाहन चालक अस्पताल में जाने से कतराते हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है अब देखना है कि कब तक नगर परिषद और अस्पताल प्रबंधन द्वारा जल जमाव को निकासी की जाती है नगर परिषद द्वारा 2 दिन से मोटर तो लगा दिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी पानी की निकासी नहीं हो रही है । अब आसपास के इलाकों में संक्रमण होने का खतरा मंडराने लगा है।
बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Krishna-Janmashtami-2025-Krishna-Janmashtami-aaj-galti-se-toot-jaaye-Janmashtami-ka-vrat-to-na-karen-chinta-bas-kar-len-ye-3-upaay-418969