Join Us On WhatsApp

बाढ़ से तबाही! फल्गु नदी के उफान से 50 गांवों में तबाही, किसानों-मत्स्यपालकों को करोड़ों का नुकसान

Baadh se tabaahi! Falgu nadi ke ufaan se 50 gaavon mein tabaahi, kisaano-matsyapalakon ko karodon ka nuksaan.

Baadh se tabahi! Falgu nadi ke ufaan se 50 gaavon mein tabah
फल्गु नदी के उफान से 50 गांवों में तबाही- फोटो : Darsh News

Jehanabad : फल्गु नदी में जलस्तर वृद्धि से जहानाबाद जिले के घोसी और मोदनगंज प्रखंड के 50 से अधिक गांव बाढ की चपेट में आ गए हैं। आपको बता दें कि, नंदना, मेटरा, भारथु और तुलसीपुर सहित दर्जनों गांवों में खेत, खलिहान जलमग्न हो गए हैं। घोसी प्रखंड के भारथू गांव के समीप तटबंध टूटने से सैकड़ों हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है, जिससे किसानों को गहरी आर्थिक क्षति हुई है। 

मछली पालन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध इस इलाके में 50 से अधिक तालाबों में बाढ का पानी घुसने से करोड़ों रुपये की मछलियां बह गईं। किसानों और मत्स्यपालकों का कहना है कि, लगातार बारिश और फल्गु नदी में अचानक आई बाढ़ से उनकी मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो गई है। 

पंचायत के मुखिया हेमंत शरण उर्फ कुंदन शर्मा ने बताया कि 90 प्रतिशत किसानो ने धान की रोपनी कर ली थी, जो अब पूरी तरह से नष्ट हो गई है। इधर, जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि उदेरास्थान बराज से एक लाख पंद्रह हजार क्यूसेक पानी छोडे जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रशासन ने तटबंधों की मरम्मत,राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। किसानों व मत्स्यपालकों की क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp