Motihari : मोतिहारी से खबर है जहां पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाला मुखिया पुत्र कृष्णांदन सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कार्रवाई की है। पुलिस कितना भी सख़्ती कर ले लेकिन कुछ लोग अपने सामने किसी को भी समझने को तैयार नहीं होते हैं।
मोतिहारी पुलिस लगातार हथियार लहराने वाले और हर्ष फायरिंग करने वाले पर कारवाई कर रही है। लेकिन, कुछ लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आने वाले है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें चकिया प्रखंड के महुआवा पंचायत के मुखिया के पुत्र कृष्णा सहनी का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी मांगलिक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ डांस करते हुए हर्ष फायरिंग कर रहा है। उक्त मामले में मोतिहारी पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मुखिया पुत्र कृष्णा सहनी को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में मुखिया पुत्र ने बताया कि, यह वीडियो दो वर्ष पहले का है। वहीं वह आगे तरह की हरकत नहीं करने का पुलिस के सामने आश्वासन दिया।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट