गया जी: बिहार के गया जी में पितृपक्ष मेला चल रहा है जहां देश विदेश से लोग अपने पितरों को पिंडदान करने पहुंच रहे हैं। इस बीच शनिवार को बागेश्वर वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी गया जी पहुंचे। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री तीन दिनों तक गया जी में रहेंगे जहां वे कथा करेंगे। शनिवार को गया जी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनके अनुयायियों ने जोरदार स्वागत किया जिसके बाद वे एक रिसोर्ट में पहुंचे। एक जानकारी के अनुसार बाबा धीरेंद्र शास्त्री रेसोर्फ्त में ही तीन दिनों तक कथा करेंगे। इस उनके गया जी आगमन पर अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें - मुखिया के घर में हथियारों का जखीरा, एसपी के नेतृत्व में 7 थानों की पुलिस ने जब्त किये कई लग्जरी कार...
बता दें कि बागेश्वर वाले बाबा पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान गया जी में कथा करने की कोशिश की थी लेकिन पितृपक्ष मेला की वजह से उन्हें प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि इस बार बागेश्वर बाबा गया जी में पर्ची निकालेंगे या नहीं इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि वे तीन दिनों तक कथा करेंगे।
यह भी पढ़ें - अब शिक्षक बनेंगे बस कंडक्टर! CO ने जारी किया अजीब फरमान...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट