Join Us On WhatsApp

Baba Ganinath Govind Puja : 23 को होगी भगवान गणिनाथ गोविंद की पूजा, तैयारियां तेज...

कुलदेवता बाबा गणिनाथ गोविंद की 23 और 24 अगस्त को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में आयोजित बाबा गणिनाथ जयंती समारोह सह 79वें वार्षिक पूजनोत्सव व सम्मेलन बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

Baba Ganinath Govind Puja : 23 ko hogi Bhagwan Ganinath Govi
23 को होगी भगवान गणिनाथ गोविंद की पूजा- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : गयाजी शहर के माड़नपुर स्थित कपिलधारा गणिनाथ सेवा आश्रम में मधेशिया हलुवाई समाज के कुलदेवता बाबा गणिनाथ गोविंद की 23 और 24 अगस्त को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में आयोजित बाबा गणिनाथ जयंती समारोह सह 79वें वार्षिक पूजनोत्सव व सम्मेलन बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।


वैश्य समाज के कुलदेवता हैं बाबा गणिनाथ, शिव के अंश से हुए प्रकट : मनोज कुमार मधेशिया


भव्य आयोजन को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। विधिवत पूजन के बाद भंडारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दो दिवसीय यह आयोजन में जिलेभर के मधेशिया हलुवाई समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उक्त बातें अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के रहे पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा नेता एवं पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार मधेशिया ने कहीं।


उन्होंने दो दिवसीय बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती समारोह एवं पूजनोत्सव सह सम्मेलन में जिलेभर के भारी संख्या में वैश्य समाज के लोगो को आने की आग्रह किया है। ताकि हलुवाई समाज संगठित हरेक क्षेत्र में मजबूती प्रदान कर सर्वांगीण विकास हो। हमारी उपस्थित हर जगह हो, हमारी आबादी के अनुसार राजनीति भागीदारी भी मिलें।

उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ भगवान शिव का अंश हैं। बाबा का लालन-पालन एक मध्यदेशीय वैश्य परिवार में हुआ था। कुलदेवता के रूप में उन्हें पूजा जाता है।


वहीं अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के तत्वावधान में आयोजित पूजनोत्सव व सम्मेलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार कर रहे हैं। सक्रिय भूमिका में समिति के महामंत्री शिव कुमार सहित अन्य जुटे हुए हैं।


बाबा गणिनाथ वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के समर्थक थे : मुन्नी देवी


वहीं गया नगर निगम की पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि बाबा का प्रकाट्य शनिवार को हुआ था। इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी के बाद पहला शनिवार को यह पूजनोत्सव होता है।  बाबा गणिनाथ वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के समर्थक थे। समाज में प्रेम, सद्भाव, सेवा, त्याग तथा परोपकार का संदेश देते थे। मदिरा, मांस, व्यभिचार से बचने का संदेश देते थे। कृषि, गोपालन, व्यवसाय, धर्म कार्य करने की सीख देते हैं। गया नगर निगम की महिला पार्षद मुन्नी देवी ने इस पूजनोत्सव में भारी संख्या में महिलाओं को शामिल होने की आग्रह की है।



गयाजी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/pm-modi-bihar-visit-22-agast-ko-pm-modi-gayaji-mein-1675-rupaye-crore-ki-denge-saugaat-111430

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp