Daesh NewsDarshAd

'बेबी जॉन' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, मेकर्स की उम्मीदों पर फिरा पानी !

News Image

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट एक्टर की लिस्ट में शुमार वरूण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. बता दें कि, फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग 22 दिसंबर से ही शुरू हो गई थी. जिसके बाद आज क्रिसमस के मौके पर दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में आ गई. बता दें कि, फिल्म के मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, जिस पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है. दरअसल, वरुण धवन की फिल्म अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' के आगे फीकी पड़ रही है और ये बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग करेगी.

इधर, सैकनिल्क की मानें तो तीन दिन में फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ 5.09 करोड़ रुपए कमा लिए थे. अब 'बेबी जॉन' रिलीज हो गई है और पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आने लगे हैं. फिल्म ने भारत में अब तक (दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक) 2.82 करोड़ रुपए कमाए हैं. 'बेबी जॉन' से पहले 'पुष्पा 2: द रूल' पर्दे पर है जो 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और हर रोज करोड़ों कमा रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 21वें दिन (25 दिसंबर) भी अच्छा कलेक्शन किया है और 'बेबी जॉन' इससे पिछड़ गई है. 

वहीं, 'पुष्पा 2: द रूल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 5.14 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है और 'बेबी जॉन' को पछाड़ दिया है. बता दें कि, वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बेबी जॉन' थलापति विजय की तमिल फिल्म थेरी (2016) की रीमेक है. इसे एटली ने डायरेक्ट किया है. 'बेबी जॉन' के जरिए एटली और वरुण पहली बार साथ आए हैं. एक्शन पैक्ड इस फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. वहीं जैकी श्रॉफ विलेन का किरदार अदा करते नजर आए हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image