Daesh NewsDarshAd

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर ! ईशान किशन मैच के दौरान हुए चोटिल

News Image

आईपीएल की धमाकेदार शुरूआत हो गई है. टीम्स के बीच  जबरदस्त मुकाबले देखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया. कहा जा रहा है कि, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो ईशान किशन रहे. ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 106 रन नॉटआउट बनाए. साथ ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी इनिंग में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. लेकिन, इन सब के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए बुरी खबर आ गई है.

दरअसल, ईशान किशन बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. वहीं, यह वाकया राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 18वें ओवर का है. उस समय ईशान किशन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान गेंद रोकते वक्त चोटिल हो गए. इसके बाद ईशान किशन को दर्द से परेशान देखा गया. साथ ही चोटिल होने के बाद दोबारा फील्डिंग के लिए वापस मैदान पर नहीं लौटे. सोशल मीडिया पर ईशान किशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इधर, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ-साथ फैंस भी उम्मीद लगाए हुए हैं कि, उनकी चोट गहरी ना हो. मैच की बात करें तो, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 106 रन नॉटआउट बनाए. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के 286 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 242 रन बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 70 रन बनाए. संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. साथ ही शिमरन हेटमायर ने 23 गेंदों पर 42 रनों की इनिंग खेली.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image