Join Us On WhatsApp

बादाम जैसा दिखने वाला जंगली फल खाने से 11 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, इलाज के बाद...

बादाम जैसा दिखने वाला जंगली फल खाने से 11 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जिससे इलाक़े में सनसनी फैल गई। वहीं आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

Badam jaisa dikhne wala jangli phal khane se 11 bacchon ki b
जंगली फल खाने से 11 बच्चों की बिगड़ी तबीयत,- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा में बादाम जैसा दिखने वाला जंगली फल खाने से 11 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जिससे इलाक़े में सनसनी फैल गई। वहीं आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। मामला बेन थाना क्षेत्र के नोहसा गांव की है। इस संबंध में पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि, गांव के ही शरीफा खंधा में पेड़ के नीचे खेल रहे थे, तभी बेदाम जैसा दिखने वाला फल तोड़ा और सभी लोग मिलकर खाए उसके कुछ ही देर बाद सभी बच्चों को एकाएक पेट में दर्द और उल्टी होने लगा। जिसके बाद परिजन घबरा गए और इलाज के लिए बेन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जिसके बाद वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल भेजा गया। जहां से इलाज के बाद स्वास्थ में सुधार आने पर घर भेज दिया गया है। वहीं बीमार पड़े बच्चों में मिथुन कुमार मांझी, सन्नी कुमार मांझी, चंदन कुमार, तूफ़ान मांझी, सुल्तान मांझी, संजीव मांझी, कुंदन मांझी, राजेश मांझी, भोला मांझी, शंकर मांझी, अर्जुन मांझी और धोनी मांझी शामिल है. इनमें सभी की उम्र 10 से 14 वर्ष बताई जाती है।


नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp