Nawada : नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के बाजरा गांव में बड़े बेटे बबलू सिंह ने अपने पिता अनिल कुमार सिंह आजाद की तलवार से काटकर की निर्मम हत्या कर दिया। प्रॉपर्टी और पैसा नहीं देने पर पिता की हत्या कर दी। वहीं इसकी सूचना घर वालों ने डायल 112 और हिसुआ थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हिसुआ थाना प्रभारी ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान बाजरा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह आजाद के रूप में हुई है। वहीं छोटे पुत्र डब्लू कुमार ने बताया कि, हमारे पिता हिसुआ TS कॉलेज में क्लार्क के पद पर कार्यरत थे। वहीं बड़े बेटा बबलू सिंह ने पिता से पैसा मांगने पर नहीं देने पर तलवार से काटकर हत्या कर दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नवादा से हिमांशु सिंहा की रिपोर्ट