Bettiah :- बगहा पुलिस जिला की टीम ने कुख्यात डकैत औऱ 25 हज़ार का ईनामी अपराधी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद जिला पुलिस समेत बैंक औऱ फाइनेंस कंपनी के कर्मियों कों राहत मिली है.
दरअसल बगहा SP सुशांत कुमार सरोज़ कों गुप्त सूचना मिली की बिहार के दर्जनों लूट कांडो में वांछित ईनामी कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िला अंतर्गत औरंगाबाद में छिपा हुआ है। SP नें तत्काल बगहा SDPO कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।इस टीम ने उत्तर प्रदेश से ईनामी लुटेरा कों गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें कि रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी पर पश्चिम चम्पारण औऱ पूर्वी चम्पारण ज़िलों के विभिन्न थानों में दर्जनभर लूट औऱ डकैती के संगीन मामले दर्ज़ हैं लिहाजा पुलिस कों लम्बे समय से मुकेश चौधरी कि तलाश थी। यहीं वज़ह है कि बिहार सरकार समेत पुलिस मुख्यालय नें फ़रार अपराधी मुकेश पर 25 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित किया था। SDPO के मार्गदर्शन में प्रॉपर सत्यापन किया गया औऱ ज़ब पुलिस के वरिय अधिकारीयों कों सूचना का सटीक मिलान हो गया तब जाकर कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी पकड़ लिया गया। उसके पास से लूट के दो मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए हैं।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट