Daesh NewsDarshAd

नशा कारोबार के खिलाफ बगहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Bagaha - नशीली पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बगहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.बगहा पुलिस ने चौतरवा चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 2 क्विंटल 4 किलो गांजा बरामद किया है।

 ट्रक उड़ीसा से बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहा था। पुलिस ने मौके से धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा गांव निवासी राजू यादव और सिवान के बादल यादव को गिरफ्तार किया है।इस सम्बन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम बनाकर ट्रक को रोका गया। गांजा बोरों में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य तस्करों के नाम सामने आने की उम्मीद है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जो चौतरवा से होकर गुजरती है, वहां स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे पिछले कुछ दिनों में उस रास्ते से आने जाने वाले तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है.उसी कड़ी में उड़ीसा से आ रही मादक पदार्थों से भरी ट्रक आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके निशानदेही पर थाना प्रभारी ने गहन जांच करते हुए उस ट्रक को पकड़ लिया, जिसमे 16 बोरे में कुल 204 किलो गांजा बरामद किया गया।

बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image