पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी और जदयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह को पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया, जहाँ से उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अनंत सिंह को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच CJM कोर्ट लाया गया था। CJM कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्हें जेल भेजा गया। हालांकि इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन अनंत सिंह चुप ही रहे।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद हत्याकांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने पेशी के लिए लाया CJM कोर्ट, कुछ देर में...
मामले में अनंत सिंह के वकील ने कहा कि एमपी एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को FIR के आधार पर जेल भेज दिया है। अनंत सिंह के साथ उनके दो अन्य सहयोगियों को भी बेउर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अभी FIR के आधार पर उन्हें जेल भेजा है, हम चुनाव प्रचार के लिए जमानत के लिए कल याचिका दायर करेंगे।
बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तारतर गांव में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले के लोगों के बीच झडप हो गई और उनके समर्थक टाल के बाहुबली दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के पोते के बयान पर पुलिस ने पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया था जिन्हें बीती रात पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ पुलिस ने उनके दो अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - चुनाव के दौरान हिंसा के लिए जीरो टॉलरेंस, CEC ने साफ कह दिया हमारे लिए कोई पक्ष-विपक्ष नहीं...