Barh -पटना का बखियारपुर बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जिसमें दो पक्षों के विवाद में एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग की आवाज और लोगों की दहशत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला बख्तियारपुर की है. बीती रात दो पक्षों के बीच विवाद में कई राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के लोगों के बीच दहशत फैल गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह और बख्तियारपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और इस क्रम में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से 15 खोखे भी बरामद किए हैं।
बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट